दोस्तो, हम
रेफ्रिजरेशन लाइन से हो या किसी और ऐसे फील्ड से जहाँ हमे pressure
conversion करने की आवश्यकता
पड़ती हो, तो हमे pressure conversion आना
ही चाहिए, ताकि हम आसानी से एक प्रेशर यूनिट से किसी भी दूसरे pressure यूनिट में आसानी convert
कर सके। एक प्रेशर
यूनिट से किसी दूसरे यूनिट में convert करने
के लिए हमे फॉर्मूले की आवश्यकता पड़ती है, अधिकतर
लोगों को इसके बारे में पता नहीं होता, तो आज मैं इस
पोस्ट के माध्यम से आपको बताऊंगा की हम बिना किसी फॉर्मूले के मदद के बिना एक प्रेशर
यूनिट से दूसरे प्रेशर यूनिट में pressure को
convert कर सकते हैं बड़ी आसानी से, कोई
भी problem नही होगा। मैं सिर्फ इसका factor बताऊंगा। आप जिस pressure
unit को कन्वर्ट करना चाहते
है उस pressure
unit में factor को multiply करके दूसरे pressure unit में
convert कर सकते है, बताएं गए फैक्टर
को आप याद कर सकते है या लिख सकते है, तो आज हम इस पोस्ट
में जानेंगे की kg,
psi, और bar प्रेशर यूनिट को आपस में कैसे कन्वर्ट करें? तो
आइये convert करते है।
PSI -- pound per square inch
Kg/cm2 -- kilogram per square centimetre
bar. -- bar प्रेशर का एक मैट्रीक unit है, जो
अंतरराष्ट्रीय system
of unit ( SI) का हिस्सा नही
है।
Kg/cm2 × 14.2233 = psi
Example:-- 8 kg × 14.2233 = 113.78 psi
2.
अब हम convert करेंगे psi
से kg/cm2 में
Psi × 0.06804 = kg/cm2
Example:---
210 psi × 0.07030 = 14.76 kg/cm2
3. अब हम convert करेंगे kg/cm2 to bar में
Kg/cm2 × 0.9806 = bar
For example:-- 15 kg × 0.9806 = 14.70 bar
4. अब convert करेंगे bar to kg/cm2 में
bar × 1.019 = kg/cm2
Example:-- 5 bar × 1.0197 = 5.098 kg/cm2
Psi × 0.06894 = bar
Example:---
120 psi × 0.06894 = 8.27 bar
6.
अब हम convert करेंगे bar
to psi में
bar × 14.5037 = psi
Example:-- 15 bar × 14.5037 = 217.5 psi
0 Comments