दोस्तों, refrigeration हो या कोई और technical प्लेटफार्म कभी न कभी किसी मशीनरी equipment का rpm पता करने की जरुरत पड़ती होगी, जैसे compresssor, alternator, या कोई भी ऐसा equipment जो बेल्ट ड्राइव हो और जो मोटर के pulley और किसी अन्य equipment के pulley के साथ बेल्ट लगा हो, खास कर आप compressor का rpm जरूर जानने की कोशिश करते होंगे की हमारा compressor कितने rpm पर चल रहा है, ऐसे उपकरण का rpm कैसे पता करे, इसके बारे में बताऊंगा। rpm का मतलब होता है "Revolutions per minute' यांनी वो उपकरण एक मिनट में कितना चक्कर घूमता है? यानि उसका प्रति मिनट घूर्णन गति क्या है। मान लीजिये हमें कंप्रेसर का rpm पता करना हो, तो हमें ये तीन चीजें पता होना चाहिए।
For example:---
1.
Motor rpm
2.
Motor pulley size diameter in inch
3.
Driven pulley or compressor pulley size diameter in inch
तो अगर ये तीन चीजे आपको पता होगा, तो बड़ी आसानी से आप rpm मालूम कर सकते है, तो आइये इसे कैसे calculate करते है इनके बारे जान लेते है।
for example:--
Motor
rpm 1440 rpm.
Motor
pulley size 14 inches diameter.
Compressor
or driven pulley size 27 inches diameter.
इसमें से हमें कंप्रेसर का rpm पता करना है, तो सबसे पहले हम मोटर का rpm और motor pulley diameter को multiply करेंगे, जैसे:--
1440 × 14 = 20160 rpm
यानि motor rpm और उसकी pulley के size को आपस में गुणा करे तो दोनों का घूर्णन गति 20160 rpm हुआ।
अब हम 20160 rpm में divide करेंगे driven pulley या कंप्रेसर के pulley size से जैसे:--
20160 ÷ 27 = 746.6 rpm
तो, compressor का rpm 746.6 हुआ। यानि कंप्रेसर एक मिनट में 746.6 बार घूम रहा है।
तो friends इस प्रकार किसी भी equipment का
rpm पता कर सकते है।
rpm calculation के लिए मेरे यूट्यूब चैनल का वीडियो को देख सकते है :-
0 Comments